Important Posts

Advertisement

विषय....वर्ष 2012 में नियुक्त 40 हजार शिक्षकों के स्थायीकरण एवं एरियर भुगतान के संबंध में...

विषय,,,, वर्ष 2012 में नियुक्त 40 हजार शिक्षकों के स्थायीकरण एवं एरियर भुगतान के संबंध में...
माननीया मुख्यमंत्री जी,, हमारी नियुक्ति को वर्तमान में 4.वर्ष 3 माह पूर्ण हो चुके है,,,, हमारी नियुक्ति केवल माननीय उच्चतम न्यायालय में लंबित प्रकरण,, विकास कुमार अग्रवाल बनाम राजस्थान सरकार के अधीन की गई थी, जो की केवल टैट परीक्षा की योग्यता की छूट पर आधारित थी,,,
चूकिः अब इस संबंध में फैसला हो चुका हैं,,,, चूकिः वर्तमान में पुनः रिवाइज परीणाम आया है,,,, जो तीसरी बार आया है,, राजस्थान सरकार को विभिन्न न्यायालयों यथा,,, उच्च न्यायालय जोधपुर खंड पीठ एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से अवगत करवा दिया गया हैं,,,, माननीया,, हम न तो नियुक्ति एंजेसी,, और न ही, प्रश्न पत्र बनाने वाली एजेंसी का हिस्सा थे,,, हमने हमारा परिवीक्षाकाल सितम्बर 2014 में पूर्ण कर लिया था,,,,, तथापि विभिन्न वादों का बहाना बना कर,,,, विभिन्न अधिकारियों द्वारा हमें हक प्रदान नहीं किया गया,,, सार यह हैं कि किसी भी,, विभागीय त्रुटि के जिम्मेदार नियुक्त अध्यापक नहीं है,,,, आप द्वारा केवल मार्च 2015 से हमारा वेतनादेश जारी तो कर दिया था,,, किंतु अब हम आशा करते है,,,, इस बजट से पूर्व आप 40 हजार शिक्षक जिनका परिविक्षाकाल पूर्ण हो चुका हैं,,,, उनके स्थायीकरण व बकाया एरियर का भुगतान आप शीघ्रतम करते हुए,, हमें आर्थिक व मानसिक राहत अवश्य प्रदान करेंगी,,,, महोदया आपको अवगत करवाना चाहता हूँ, शिक्षा मंत्री जी ने जो नामांकन व शैक्षिक वृद्धि के आँकड़े,,, प्रस्तुत किए हैं,,, उस नामांकन वृद्धि और शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि के पीछे,, समस्त 40 हजार 2012 में जो की हर गाँव और प्रत्येक ढा़णी में शिक्षा की अलख कठोर परिश्रम और अपनी पूर्ण समर्पित भावना से पिछले 4 साल से निभा रहें का,,, सुफल परीणाम हैं,,,,, हम आशा करते है, के जय जय राजस्थान, के साथ हमने एक नया नारा दिया हैं,, जो जय जय शिक्षक राजस्थान, मिलकर करेंगे शिक्षा का उत्थान,,, हैं,,,, के लिए मेहनत और इसे सफल बनाने की और अहर्निश सेवाएं प्रदान करने वाले शिक्षक 2012 को,, उनका, संवैधानिक हक शीघ्रतम प्रदान करते हुए,, बड़ी राहत प्रदान करेंगी,,,

निवेदन,,,, शिक्षक 2012 एवं समस्त 40 हजार शिक्षक 2012

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography