शिक्षाविभाग
में एकीकरण से माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में सरप्लस हुए जिलेभर के
करीब 1632 प्रथम सेकंड लेवल के शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया 21 से 27
मई तक शहर के कांकरिया स्कूल में शुरू होंगी।
Important Posts
Advertisement
रीट : राज्य स्तर पर बनेगी मेरिट, बीएड के अंक जुड़ेंगे या नहीं, अभी तक यह तय नहीं
सीकर।15हजार पदों के लिए होने वाली ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में इस बार कड़ा मुकाबला होने वाला है। अभ्यर्थियों की संख्या दो लाख तक पहुंच सकती है। कुल एक लाख 97 हजार 629 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया है।
जबकि आरटेट 2011 2012 में भी 60 प्रतिशत इससे अधिक अंक लाने वाले नौकरी मिलने से वंचित रहे शेष अभ्यर्थियों की संख्या भी 20 हजार से अधिक है। तृतीय श्रेणी भर्ती में आरटेट 2011-12 के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।
जबकि आरटेट 2011 2012 में भी 60 प्रतिशत इससे अधिक अंक लाने वाले नौकरी मिलने से वंचित रहे शेष अभ्यर्थियों की संख्या भी 20 हजार से अधिक है। तृतीय श्रेणी भर्ती में आरटेट 2011-12 के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।
पांचवीं तक के बच्चों का पोर्टफोलियो तैयार करेंगे शिक्षक
राजकीय उमावि
उदयपुर वाटी में गुरुवार को प्राथमिक स्तर तक के बच्चों को पढ़ाने वाले
शिक्षकों की कार्यशाला हुई जिसमें बच्चों को विशेष विधा से शिक्षण करवाने
के बारे में जानकारी दी गई।
शिक्षक संघ का अधिवेशन 27 को
चूरू |
शिक्षकसंघ (प्रगतिशील) का अधिवेशन 27 को सालासर के बाबा अतिथि भवन में
होगा। संयोजक रिछपालसिंह चारण ने बताया कि समारोह के मुख्यअतिथि कांग्रेस
के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल होंगे, जबकि अध्यक्षता रिटायर्ड
आईएएस सीडी देवल करेंगे।