Important Posts

Advertisement

शिक्षक के अभाव में एक माह से बंद पड़ा संस्कृत स्कूल

भास्करन्यूज | सायला शिक्षा के स्तर में वृद्धि के लिए राज्य सरकार भले ही नामांकन वृद्धि, बालिका शिक्षा को बढ़ावा पोषाहार योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों को स्कूल की ओर आकर्षित करने के लिए कई जतन करें, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों स्थिति कुछ ओर ही दास्ता बयां कर रही हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सायला पंचायत समिति क्षेत्र के बावतरा ग्राम पंचायत मुख्यालय के सुथारों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संस्कृत पनजी का बेरा की। जो दीपावली के बाद से लगभग 1 माह से बंद पड़ा हैं। जानकारी के अनुसार बावतरा गांव के सुथारों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संस्कृत पनजी का बेरा में मात्र एक ही शिक्षक प्रहलाद कुमार कार्यरत था। जिसका स्थानांनतरण अन्यत्र विद्यालय में हो गया। जिसके बाद से शिक्षा विभाग द्वारा दूसरा कोई शिक्षक नहीं लगाने के कारण स्कूल बंद पड़ा है। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय बंद होने के कारण अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का पढ़ाई कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं स्कूल में पड़ी पोषाहार सामग्री खराब हो रही है।

एकमाह से बंद है संस्कृत स्कूल

^गांवके पनजी के बेरे पर स्थित संस्कृत विद्यालय पिछले एक माह से बंद है। जिसके कारण छात्रों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा हैं। -सुरेशवैष्णव, उपसरपंच बावतरा

अधिकािरयों की अनदेखी से स्कूल बंद

^हमारे परिवार द्वारा आसपास के बेरों के बच्चों की पढ़ाई के लिए विद्यालय हेतु भूमि दान में दी थी। लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण विद्यालय बंद पड़ा हैं। -राणसिंहदहिया, सदस्य भामाशाह परिवार 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography