Important Posts

Advertisement

3 जिलों के 247 शिक्षकों का काउंसलिंग से पदस्थापन

भास्करसंवाददाता | सीकर/चूरू संभाग के चूरू, झुंझुनूं सीकर जिलाें के ग्रेड थर्ड से सेकंड में पदोन्नत शिक्षकों की तीसरे दिन शनिवार को हिंदी विषय की काउंसलिंग हुई। उपनिदेशक (मा) के तत्वावधान में हुई काउंसलिंग में 307 पदों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिनमें से 247 शिक्षक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन काउंसलिंग में विकल्प पत्र भरकर मनचाही पोस्टिंग हासिल की।
उपनिदेशक (मा) गायत्री प्रजापति ने बताया कि हिंदी के लिए पदोन्नत शिक्षकों की सेकंड ग्रेड पदस्थापन के लिए काउंसलिंग हुई, जिनमें 247 ने विकल्प पत्र भरे। सहायक निदेशक ओम फगेडि़या सरिता आत्रेय ने बताया कि काउंसलिंग से पूर्व आदर्श विद्या मंदिर के हॉल में बने अलग-अलग काउंटर पर दिव्यांग, कैंसर एवं ब्रेन ट्यूमर, विधवा-परित्यक्ता, सामान्य महिला तथा शेष पुरुषों अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान निदेशालय के पर्यवेक्षक अधिकारी डॉ. रोहिताश पचार रामस्वरूप शर्मा मौजूद थे। विभाग की ओर से लगाए प्रधानाचार्य उम्मेदसिंह राठौड़, सांवरमल गुर्जर, जाकिर प्रधानाध्यापक भंवरलाल जांगिड़ ने दस्तावेजों की जांच की। सहायक निदेशक फगेड़िया ने बताया कि 247 शिक्षकों के पदस्थापन आदेश बेवसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। रविवार को विज्ञान के लिए पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन के लिए काउंसलिंग होगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography