Important Posts

Advertisement

45 मिनट में कर दिया 71 शिक्षकों का पदस्थापन

शिक्षाविभाग में हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया में पाली ने पहली बार मात्र 45 मिनट में ही 71 शिक्षकों को पदस्थापन देकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि काउंसलिंग को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। शनिवार को टैगोर नगर स्कूल में आयोजित हिंदी विषय के शिक्षकों को ऑनलाइन
पदस्थापन में सिर्फ 45 मिनट में ही 71 शिक्षकों को वरीयता के अनुसार उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदस्थापन देकर शिक्षा अधिकारियों ने उदाहरण पेश किया है। गौरतलब है कि उपनिदेशक माध्यमिक द्वारा तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में डीपीसी से चयनित शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर 1 दिसंबर टैगोर नगर स्कूल में काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

पूरीटीम के साथ बैठकर बनाई रूपरेखा : काउंसलिंगको लेकर उपनिदेशक माध्यमिक सुबह अपने सभी कर्मचारियों अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी काउंसलिंग की पूरी रुपरेखा तैयार की। इसके बाद विषय के अनुसार संबंधित जिले में खाली पदों के बारे में ऑनलाइन अपलोड करके शिक्षकों से आपत्तियां भी मांगी गई।

टीम में सहायक निदेशक दिलीप कर्मचंदानी, बीईईओ सोजत दिनेश मीणा, नरेंद्र माथुर, राजेश माथुर, दिनेश परिहार, दिनेश गिरी, ओमप्रकाश सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

^पूरी टीम के साथ पारदर्शिता के साथ काम किया। इसी का परिणाम है कुछ ही समय में सभी शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी कर दी। इसप्रकार के कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं। -भरतकुमार मेहता, उपनिदेशक माध्यमिक

आज विज्ञान विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग

शनिवारको टैगोर नगर स्कूल में विज्ञान विषय की काउंसलिंग की जाएगी। उपनिदेशक भरत कुमार मेहता ने बताया कि विज्ञान विषय के शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन 9 से 11 बजे होगा। इसके बाद 11 बजे से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी।

शिक्षकों के सुझाव के लिए रजिस्टर, निदेशक ने भी सराहा

उपनिदेशकमाध्यमिक ने काउंसलिंग के असंतुष्ट या किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए रजिस्टर भी रखा गया है। उपनिदेशक माध्यमिक भरत कुमार मेहता ने बताया कि पहली बार किसी भी शिक्षक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उनकी बात रखने के लिए रजिस्टर भी रखा गया है। इसमें शिक्षक अपना नाम बताए बिना भी सुझाव या शिकायत दे सकता है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक बीएल स्वर्णकार ने उपनिदेशक के इस निर्णय की प्रशंसा की।

हिंदी के 78 में से 71 रहे उपस्थित, 7 अनुपस्थित

हिंदीविषय के काउंसलिंग में कुल 78 पदोन्नत शिक्षकों को बुलाया गया था। इसमें से 71 शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से पदस्थापन दिया गया। वही 7 शिक्षक अनुपस्थित रहे। उनको भी अंतिम समय में वरीयता के अनुसार पदस्थापन दे दिया।

पाली. वरिष्ठशिक्षकों की काउंसलिंग में बैठे अधिकारी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography