Important Posts

Advertisement

पद रिक्त थे 18, काउंसलिंग के लिए बुलाया 39 को नाराज पीटीआई ने उपनिदेशक का किया घेराव

उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग में हंगामा हो गया। पीटीआई ने हंगामा करते हुए उप निदेशक नूतन बाला कपिला का घेराव किया और ज्ञापन देकर काउंसलिंग दुबारा करवाने की मांग की। हुआ यह कि रिक्त पद केवल 18 थे और कुल 39 पीटीआई को आमंत्रित किया गया,
जिसमें से 34 पीटीआई ने भाग लिया। नाराज पीटीआई ने आरोप लगाया कि उन्हें परेशान किया जा रहा है।

शिक्षक नेता हापूराम चौधरी ने बताया कि रिक्तियां कम थी और पीटीआई अधिक बुलाए गए। यही नहीं राबाउमावि सरदारपुरा, दईकड़ा, रजलानी, झंवर, बराई, नेवरा रोड, सालवां कलां में पीटीआई के रिक्त पद नहीं दर्शाए गए। इससे काउंसलिंग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हेमाराम का नाम क्रम संख्या 11 पर था, वो पदस्थापित ही नहीं हैं। उसका नाम चयन सूची में शामिल किया गया। इसके अलावा अन्य छह अभ्यर्थी ऐसे थे जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनका नाम भी काउंसलिंग में जोड़ दिया गया। इन गड़बड़ियों के चलते काउंसलिंग दुबारा की जाए। उप निदेशक का घेराव करने वालों में कर्मचारी नेता कृष्णमुरारी शर्मा, बक्साराम चौधरी, शेरसिंह रातड़ी, जवाहरलाल सैन, पठान खान मेहर, अशोक चौधरी, केशराराम, दिनेश डांगी, अविनाश मेघवाल, ओमप्रकाश नागौरा रामकिशोर रलिया शामिल थे।

काउंसलिंगका किया विरोध

अखिलराजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैरल तले शिक्षकों ने मंगलवार को उपनिदेशक (मा.) शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की काउंसलिंग का विरोध किया। कर्मचारी नेता कृष्ण मुरारी शर्मा हापूराम चौधरी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान बक्शाराम चौधरी, शेरसिंह रातड़ी, जवाहरलाल सैन, पठान खान मेहर, अशोक चौधरी, केराराम, दिनेश डांगी, अविनाश मेगवाल, ओमप्रकाश नागौरा, रामकिशोर रलिया आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography