सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के देरी से आकर जल्दी जाने का सिलसिला थम नहीं
रहा है। मंगलवार को एसडीएम ने दो स्कूलों का निरीक्षण किया तो छह
शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले।
एसडीएम चिन्मयी पौने दस बजे मुंडिया के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचीं तो वहां पर चार शिक्षक अनुपस्थित थे, जबकि स्कूल का समय सुबह साढ़े नौ बजे का है। यहां पर कमलेश कुमार, अब्दुल अजीज, रामकिशन मेघवाल रमीज राजा अनुपस्थित थे। इसके बाद एसडीएम मंडली के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचीं तो वहां पर आशिक हुसैन और चित्रा धाकड़ अनुपस्थित थे।
अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम ने कलेक्टर को लिखा है। दोनों गांवों में बच्चों और ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में बच्चाें से शौचालय साफ करवाए जाते हैं। इस पर एसडीएम ने शिक्षकों को पाबंद किया कि बच्चों से शौचालय साफ नहीं करवाए जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम चिन्मयी पौने दस बजे मुंडिया के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचीं तो वहां पर चार शिक्षक अनुपस्थित थे, जबकि स्कूल का समय सुबह साढ़े नौ बजे का है। यहां पर कमलेश कुमार, अब्दुल अजीज, रामकिशन मेघवाल रमीज राजा अनुपस्थित थे। इसके बाद एसडीएम मंडली के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पहुंचीं तो वहां पर आशिक हुसैन और चित्रा धाकड़ अनुपस्थित थे।
अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीएम ने कलेक्टर को लिखा है। दोनों गांवों में बच्चों और ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में बच्चाें से शौचालय साफ करवाए जाते हैं। इस पर एसडीएम ने शिक्षकों को पाबंद किया कि बच्चों से शौचालय साफ नहीं करवाए जाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।