Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के एसीपी आदेश जारी करने की मांग

बाडमेर / राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने राजस्थान लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती २००७ से चयनित शिक्षकों के ९ साल पूर्ण होने पर आश्वासित कैरियर प्रगति (ए.सी.पी.) आदेश जारी करने की मंाग का ज्ञापन जिलाध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कैलाशचन्द्र तिवाडी को सौंपा।

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री घमडाराम कडवासरा ने बताया कि जिला संघ की ओर से राजस्थान लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती २००७ से चयनित शिक्षकों के ९ साल २२ सितम्बर से ८ अक्टूबर २०१६ के मध्य पूर्ण होने पर आश्वासित कैरियर प्रगति (ए.सी.पी.) के प्रस्ताव बीईईओ बाडमेर , बायतु, बालोतरा, शिव, सिवाणा, चौहटन, धोरीमन्ना, सिणधरी से मंगवाकर दिपावली पर्व से पूर्व शिक्षकों को ए.सी.पी. का परिलाभ देने की मांग की।
संगठन प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश प्रतिनिधि शेरसिंह भुरटिया, जिला संगठन मंत्री गनी खान हालीपोतरा, सभाध्यक्ष जुंझार सिंह लुणु, गिरधरसिंह मुंगेरिया, शरीफ खान, इंदरसिंह सोढा, कलाराम चौधरी, महिला मंत्री गीता खत्री, कार्यालय मंत्री खेताराम पोटलिया, सुनील जोशी सहित कईं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

नूतनपुरी गोस्वामी
जिलाध्यक्ष
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography