Important Posts

Advertisement

RPSC : आरपीएससी का भूगोल गड़बड़ाया

अलवर|राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रश्नपत्रों की आंसर की जारी करने के तुरंत बाद ही आपत्तियां भी आना शुरू हो गई हैं। मामला भूगोल विषय का है। आयोग द्वारा भूगोल विषय में पूछे गए जीपीएस संबंधी सवाल भूमंडलीय स्थिति की प्रणाली उपगृह की पृथ्वी के केंद्र से ऊंचाई लगभग है,में उत्तर 20200 दे रखा है,जबकि 26600 होना चाहिए।
प्रश्न 88 में ग्रेट बैरियर रीफ को न्यू साउथ वेल्स के पूर्व में माना है,जो कि नक्शे के अनुसार गलत है। राजकीय नवीन उमावि में कार्यरत व्याख्याता नवीन चौधरी का कहना है कि प्रश्न 50 में भी हिंदी अंग्रेजी में प्रश्न अलग-अलग है। ऐसे में यदि अंग्रेजी वर्जन को सही माना जाए तो आंसर की में दिया गया जवाब गलत है। उनका कहना है कि आयोग को एक्सपर्ट के जरिए आंसर की जारी करनी चाहिए थी ताकि अभ्यर्थियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं पड़े। प्रश्न पत्र में दर्जनभर सवालों पर आपत्तियां हैं। उधर,प्रति प्रश्न आपत्ति पर अभ्यर्थी से 100 रुपए शुल्क लेने के आरपीएससी के आदेश से अभ्यर्थियों में आक्रोश है
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography