Important Posts

Advertisement

बल्ले-बल्ले : केन्द्र ने दिया महिला मानदेय कर्मियों को तोहफा

बल्ले-बल्ले : केन्द्र ने दिया महिला मानदेय कर्मियों को तोहफा
अलवर ।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राज्य के आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत महिला मानदेय कर्मियों को केन्द्र सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत कार्यकर्ता व सहायिका का कार्यकृत्रि बीमा योजना के तहत दिया जाने वाला वार्षिक अंशदान भारत सरकार के द्वारा वर्ष 31 मार्च 2012 तक के लिए माफ कर दिया गया है। इसके तहत अब इस राशि का भुगतान केन्द्र सरकार की ओर से किया जाएगा।

टेट को रीट से अलग रखने की मांग

टेट को रीट से अलग रखने की मांग:-क्युकी अगर टेट के अंक इस भर्ती में जुड़ते हे तो इस भर्ती का कोई औचित्य ही नहीं। 15000 की भर्ती में 75%+ के 22000 अभ्यर्ती पहले से ही हे और उनमे से इस भर्ती में 2nd लेवल के 6000 पद हे और टेट में 80%+ 3000 से ऊपर हे । इसका सीधा साधा मतलब की मेरिट तो 80+ ही रहनी और रीट में 80+ लाना किसी असम्भव से कम नहीं इस तरह से ये भर्ती करवा कर ये सरकार कोनसा तमग़ा अपने कंधे पे लगाना चाहती हे।

रीट में निगेटिव मार्किंग नहीं, करीब 10 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे 10 लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। 7 फरवरी को होने वाली राजस्थान एलीजिबल एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की मेरिट से शिक्षक भर्ती होगी। यह पहला मौका होगा जब किसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कानूनी पेच में फंस सकती है रीट, प्रमाण पत्र की वैधता 7 से घटाकर की 3 साल

सीकर। रीट के प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल रखने से यह कानूनी पेच में फंस सकती है। क्योंकि सीटेट एवं आरटेट पास कर चुके अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने का सात साल का वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त कर रखा हैं। केंद्र सरकार की संस्था एनसीटीई ने टेट यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय कर रखी है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने एनसीटीई के नियमों को दरकिनार करते हुए रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल कर दी।

REET Exam - रीट में जोड़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान

क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री  के नाम एसडीएम  को ज्ञापन देकर रीट परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान जोडऩे व आरटेट 2011-12 के प्रमाण पत्र की वैद्यता समाप्त करने की मांग की। 
युवाओं ने ज्ञापन में लिखा है कि  सरकार की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सिलेबस में राजस्थान का सामान्य ज्ञान हटा दिया गया है जो प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है।

कर्मचारी का वेतन 5240, रिश्वत मांगी 5000 और धरा गया

नदबई. भरतपुर ।यहां ब्लॉक चिकित्साधिकारी कार्यालय में सोमवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई कर एनएचआरएम की ओर से संविदा पर कार्यरत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम (बीपीएम) रघुनाथ सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।आरोपित ने रिश्वत एक लैब क्लीनर की तीन माह के भुगतान बिल तैयार करने की एवज में मांगी थी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography