Important Posts

Advertisement

राजस्थान: क्लास टेस्ट में पूरे जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने की पिटाई, स्टूडेंट पहुंचा अस्पताल

 बाड़मेर। राजस्थान के जालोर जिले (Jalore district of Rajasthan) में दलित छात्र की स्कूल में मौत का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ इस बीच सीमावर्ती बाड़मेर जिले (Barmer District) में भी एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र से मारपीट (Dalit student assaulted) का मामला सामने आया है। जालौर की तरह ही बाड़मेर में भी इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। विभिन्न दलित संगठनों ने इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।

मामला बाड़मेर शहर के सरकारी स्कूल का है, जंहा बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद बच्चा स्कूल में ही बेहोश हो गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि क्लास टेस्ट के दौरान बच्चे ने अध्यापक द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए जिसके बाद नाराज शिक्षक ने बच्चे की पिटाई करना शुरू कर दिया। इस बीच जब बच्चे ने मारपीट का कारण पूछा तो अध्यापक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसके सिर पर चोट आई।

बताया गया कि अध्यापक द्वारा मारपीट करने से बच्चे के सिर और पेट मे चोट आई है। बच्चे का भाई, जो उसी स्कूल में पढ़ता है, ने स्कूल के दूसरे अध्यापकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद एक महिला अध्यापिका बच्चें को अस्पताल ले गयी। अस्पताल में भर्ती बच्चे का उपचार कर रहे डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि बच्चा पेट और सिर में दर्द की शिकायत कर रहा है, लेकिन कोई गंभीर चोट नही है, बच्चे की हालत ठीक है। लेकिन एहतियातन सिटी स्कैन और सोनोग्राफी कार्रवाई जा रही हैं। बताया गया कि घटना के बाद मारपीट करने वाला अध्यापक अशोक माली कहीं जाकर छुप गया, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ढूंढ निकाला। जिसे बाद में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नही मिली ही।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography