Important Posts

Advertisement

राजस्थान शिक्षक संघ का विरोध:चयनित वेतनमान स्वीकृत करने में 15 माह की देरी पर जताई नाराजगी

 राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन भेजकर 15 माह से लम्बित व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य के एसीपी प्रकरण पर नाराजगी जताकर अविलम्ब एसीपी स्वीकृत करवाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि प्रत्येक जिले से चयनित वेतनमान के प्रकरण शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेजे जाते है। लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि संबंधित अनुभाग एसीपी प्रकरण काफी महीने पड़ा रखकर के एक आक्षेप लगाया जाता है। जब पहला आक्षेप क्लियर होकर आता है तो दूसरा आक्षेप लगाया जाता है। दूसरा क्लियर होता है तो तीसरा। इस तरह शिक्षा निदेशालय में एसीपी के प्रकरण 15 माह में भी क्लियर नहीं हो रहे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography