Important Posts

Advertisement

REET Exam 2022: रीट अभ्‍यर्थ‍ियों के ल‍िए राजस्‍थान के इन खास शहरों के ल‍िए रेलवे चलाएगा अनर‍िजर्व ट्रेन, देखें शेड्यूल

 नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2022) की परीक्षा के परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए ट्रेनों में लगातार अलग-अलग श्रेणी के कोचों की बढ़ोतरी की जा रही है. रीट की परीक्षा आगामी 23 और 24 जुलाई को आयोज‍ित की जाएगी. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने दिल्ली-सीकर-दिल्ली परीक्षा अनारक्षित स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन वाया रेवाड़ी, अलवर, दौसा, जयपुर, रींगस करने का ऐलान क‍िया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 04096, दिल्ली-सीकर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.07.22 व 23.07.22 को (02 ट्रिप) दिल्ली से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर 04.50 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर 07.55 बजे सीकर पहुंचेगी.

REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए रेलवे ने इन ट्रेनों में क‍िए खास इंतजाम, सीट की नहीं होगी मारामारी, देखें ल‍िस्‍ट 

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04095, सीकर-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.07.22 व 24.07.22 को (02 ट्रिप) सीकर से 19.40 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 22.30 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुडगॉव, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, ढेहर का बालाजी व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए ह‍िसार से चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों को द‍िया व‍िस्‍तार, जानें सबकुछ 

इसके अलावा रेलवे ह‍िसार-खातीपुरा (जयपुर) -हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन भी कर रहा है. वहीं, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा को तीन द‍िन के ल‍िए हनुमान

गढ स्टेशन तक विस्तार द‍िया है.

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography