पाली जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिनगारी में संभागीय आयुक्त की ओर से अवैधानिक रूप से महिला शिक्षकों का वीडियो बनाते हुए अभद्र व्यवहार किया गया।
इससे पूरे राजस्थान के शिक्षक वर्ग में रोष व्याप्त है। इस कड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की प्रांतीय कार्यकारिणी कीओर से इस अभद्र व्यवहार के विरोध में शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। बुधवार को राजस्थान में प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिला मंत्री सुभाष सहारण ने बताया कि बुधवार काे दाेपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट पर शिक्षक इकट्ठे होंगे तथा प्रदर्शन करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।