राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष कजोड़ मीणा के नेतृत्व में सीडीईओ ओम प्रकाश शर्मा से शिक्षकों की पांच सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि सीडीईओ ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। वार्ता में कार्यालय की तरफ से सहायक निदेशक समसा राजीव व्यास भी मौजूद रहे। इस दौरान शिक्षकों ने सीडीईओ का स्वागत किया। इस अवसर पर रामगोपाल शर्मा, शब्बीर खान, रामकिशोर, कमलेश शर्मा, मोहम्मद अकरम, केदार मीणा, कैलाश शर्मा, रामकरण शर्मा थे।