Important Posts

Advertisement

राजकीय शिक्षक बनने पर एक पति ने दूसरी शादी के फेर में अपनी प|ी काे मारपीट कर घर से निकाल दिया

बांसवाड़ा| राजकीय शिक्षक बनने पर एक पति ने दूसरी शादी के फेर में अपनी प|ी काे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
अाहत प|ी अाैर दाे बच्चाें की मां ने एसपी के समक्ष लिखित परिवेदना देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता गढ़ी के कुशलपुरा निवासी विमला भागाेरा ने अपने परिवाद में बताया कि उसका 5 साल पहले प्रकाश से विवाह हुअा था। लेकिन, एक महीने पहले प्रकाश का शिक्षक भर्ती में चयन हुअा। इसके बाद से उसे प्रकाश अाैर उसके परिजन ये कहते हुए मारपीट करने लगे कि अब उसकी काेई जरूरत नहीं है। विमला ने गढ़ी पुलिस पर भी शिकायत के बाद भी काेई कार्रवाई नहीं करने का अाराेप लगाया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography