Important Posts

Advertisement

व्याख्याताओं की डीपीसी की तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

बीकानेर, शिक्षा विभाग ने स्कूलों में रिक्त व्याख्याताओं के पद भरने के लिए वर्ष 2019-20 की डीपीसी करने की कवायद शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने करतिब 22 हजार विभिन्न विषयों के पात्र व्याख्याताओं की अस्थाई वरीयता सूची जारी कर इन पर आपत्तियां आमंत्रित की है।
माध्यमिक शिक्षा की संयुक्त निदेशक कार्मिक नुतनबाला कपिला के हस्ताक्षरों से जारी इन अस्थाई पात्रता सूची में 22 हजार 347 ऐसे वरिष्ठ अध्यापकों के नाम है जो व्याख्याताओं के पदों की पात्रता रखते है। पात्रता सूचियां पदोन्नति के लिए उपलब्ध कुल पदों से 5 गुना तक जारी की जाती है। स्थाई पात्रता सूची में कमी अथवा बढ़ोतरी भी हो सकती है।

8 अप्रैल तक मांगी आपत्तियां
अस्थाई पात्रता सूची में शामिल शिक्षकों से 8 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई है। उन वरिष्ठ अध्यापकों से भी आपत्तियां मांगी गई है जिनका इस सूची में नाम नही है लेकिन वे व्याख्याता पदों की पात्रता रखते है।इसके अलावा जन्म तिथि, योग्यता, पदस्थापन स्थान आदि में भी संशोधन होने पर निर्धारित प्रपत्र में सूचना भेजने के निर्देश दिए गए है। सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को भेजे पत्र में कहा गया है कि विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापक जिस विषय के व्याख्याता होने की पात्रता रखते हो उनके विषय की जांच करने के बाद ही प्रस्ताव निदेशालय को भेजे जाए।


वर्ष 2019-20 की नियमित डीपीसी

शिक्षा विभाग डीपीसी वर्ष 2019-20 की नियमित डीपीसी कर पदोन्नति से पदों को भरने के प्रयास मे है ताकि आगामी शिक्षण सत्र में स्कूलों में व्याख्याताओं के पद भरे जा सके तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो। विभाग में 1 मार्च 2019 की आधार तिथि तक करीब 9 हजार व्याख्याताओं के पद खाली बताए गए है । कुल स्वीकृत पदों में से आधे पद सीधी भर्ती से तथा आधे पद पदोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography