Important Posts

Advertisement

डीईओ के इस तुगलकी फरमान से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक शनिवार को शहर के रौला पार्क में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने की। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। डीपीई प्रशिक्षित तिथि से नियोजित शिक्षकों के वेतन का एरियर व मार्च महीने के वेतन भुगतान शीघ्र करने के साथ हीं 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की बात कही गई।
जीबी मद से शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन के बारे में भी चर्चा की गई। टीडीएस फॉर्म भरने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा वेतन विवरणी उपलब्ध कराने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीईओ रोहतास द्वारा एक पत्र निर्गत कर कहा गया है कि जब तक शिक्षकों द्वारा टीडीएस फॉर्म नहीं भरा जाएगा। तक तक मार्च माह का वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीईओ के इस तुगलकी फरमान से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बिना विवरणी के टीडीएस फॉर्म भरा जाना संभव नहीं है। शिक्षा विभाग को हर हाल में मार्च माह के वेतन का भुगतान करना हीं होगा। अगर समय पर वेतन नहीं मिला ताने अपनी हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बैठक के अंत में कहा कि समान काम-समान वेतन को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जल्द हीं शिक्षकों के हत में फैसला सुनाया जाएगा। संघ के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों ने कहा कि हक की लड़ाई के हम सभी को एकजुटता दिखानी होगी। किसी भी हाल में सरकार के सामने हमें झुकना नहीं होगा। मौके पर जिला प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष राय, प्रखंड अध्यक्ष सासाराम बबलू सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, रामनाथ सिंह, राजबलि सिंह, विश्वजीत कुमार, जगनारायण पासवान, उदय पाल, महेश कुमार, संजय कुमार, अरूण शर्मा, संतोष ठाकुर, जसामुद्दीन, अरूण कुमार, महेन्द्र गुप्ता, संजय सिंह, राकेश रंजन, प्रमोद गुप्ता, ओम प्रकाश, अजीत मिश्रा, अजय सिंह, संतोष पासवान थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography