Important Posts

Advertisement

मध्यावधि अवकाश में कार्य करने की एवज में उपार्जित अवकाश का लाभ देने की मांग

पीलीबंगा| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) उपशाखा पीलीबंगा के अध्यक्ष लालचंद झोरड़ के नेतृत्व में मध्यावधि अवकाश में कार्य करने की एवज में उपार्जित अवकाश का लाभ देने की मांग का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
गया। ज्ञापन में रविवार को बूथ पर कार्य की एवज में सीसीएल का लाभ तथा चुनाव में व्यवस्था की एवज में भुगतान तुरंत करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री मनोहरलाल बंसल, उपशाखा मंत्री सुरेश शर्मा, कृष्णलाल बेनीवाल, मनोज कुमार, रणजीत डेलू, रेशम सिंह, ओम थोरी, लालचंद झोरड़ व धनत्र सिंह आदि शामिल थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography