Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती 2012/13 के चयनित शिक्षकों को नोशनल परिलाभ न देने के संबंध में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला शाखा श्रीगंगानगर के पदाधिकारी शुक्रवार को प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षक भर्ती 2012/13 के चयनित शिक्षकों को नोशनल परिलाभ न देने के संबंध में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के प्रदेश संयोजक संघर्ष समिति प्रवीण गौड़ ने बताया कि इस संबंध में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बीकानेर को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। प्रवीण गौड़ ने बताया कि जिले में 2012/13 के करीब 200 से अधिक शिक्षकों को नोशनल परिलाभ दिया जाना है। प्रवीण गौड़ के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मार्गदर्शन मिलने पर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस मौके पर पवन स्वामी, रमेश कुमार वर्मा, संजय कुमार, पूजा, मदनलाल, राजकुमार, अमित कोचर, रोहिताश शर्मा, आरती, तेजसिंह, सरिता, सुरजीत आदि उपस्थित रहे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography