Important Posts

Advertisement

74 शिक्षकों को विधायक व प्रधान ने सौंपे नियुक्ति पत्र

पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को गणित व विज्ञान के शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल-2 के 74 शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित करने के साथ ही नियुक्ति पत्र दिए गए। विधायक गोपीचंद मीणा व प्रधान शिवजीराम मीणा से नियुक्ति पत्र मिलते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
सीबीईओ जयदेव जोशी, एसीबीईओ रामबाबू ज्योति, विकास अधिकारी रामखिलाड़ी मीणा आदि उपस्थित थे। विधायक मीणा ने नए शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों से मेहनत और ईमानदारी से काम करने व विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में अहम किरदार निभाने की अपील की। इस मौके पर 38 पंचायतों के सभी पीईईओ मौजूद थे।

मांडलगढ़ | मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामेश्वरलाल जाट ने शुक्रवार को तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती लेवल- 2 में चयनित अभ्यर्थियों को बीईईओ कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति दी। जाट ने बताया कि जिला परिषद एवं विकास अधिकारी की ओर से भेजी चयन सूची के आधार पर अंग्रेजी व विज्ञान विषय के 31 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। दस्तावेज सत्यापन में विनोद कोली, भगवान काबरा, सुरेश, सत्यनारायण साहू, मनोज बंशीवाल, मुस्कीन मोहम्मद का सहयोग रहा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography