Important Posts

Advertisement

दस्तावेज जांच में नहीं पहुंचे चयनित शिक्षक, 3100 नए शिक्षकों की नौकरी की राह खुली

जयपुर| तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 (लेवल-2) में दस्तावेज जांच के लिए नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के स्थान पर नए शिक्षकों का चयन किया है। इससे प्रदेशभर में अलग अलग विषयों के 3100 नए शिक्षकों को नौकरी मिलने की राह खुली है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने चयन रीशफल करते हुए शुक्रवार को नए चयनित हुए शिक्षकों की सूची जारी की है। चयन रीशफल के बाद नौकरी की आस छोड़ चुके कई शिक्षकों के चेहरे खिल गए।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने इस साल तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 के 28 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को जिला आबंटन के बाद जिला परिषदों में चयनितों के दस्तावेज सत्यापन का काम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक दस्तावेज जांच के लिए नहीं पहुंचे। इससे बड़ी संख्या में पद खाली रह गए। अनुपस्थित रहे इन चयनितों के खाली पदों पर अब मेरिट में इनसे बाद वाले शिक्षकों को केटेगरी वाइज चयन किया गया है। इसमें विज्ञान-गणित के 208, संस्कृत के 490, सामाजिक अध्ययन के 1108, हिंदी के 310 और अंग्रेजी के 984 शिक्षक शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दस्तावेज जांच के लिए नहीं आने चयनित शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। अब इन नवचयनितों को जिला आबंटन किया जाएगा। इसके बाद संबंधित जिला परिषदों में इनके दस्तावेजों की जांच होगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography