रतपुर| सामाजिक कार्यकर्ता वैभव उपमन ने आरपीएससी से द्वितीय श्रेणी शिक्षक
भर्ती परीक्षा की तिथियों पर पुनः विचार करने की मांग की है। उपमन ने कहा
कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, जेल प्रहरी, एसएससी व
आईबीपीएस जैसी बड़ी
परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर के अंतिम माह में आयोजित होने जा रही हैं। राज्य
के करीब 90 हजाऱ छात्रों ने सभी परीक्षाओं में आवेदन किया है।