टोंक|करीब तीन साल पहले जिला मुख्यालय पर हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में
दोस्त की जगह परीक्षा देने का आरोपित शिक्षक को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार
को गिरफ्तार कर लिया है।
सीआई बीएल मीणा ने बताया कि सन 2015 में शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी।
इसको लेकर जिला परिषद के वरिष्ठ लिपिक गणेश विजय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी
कि सेंट सोल्जर स्कूल में भी 2015 में हुई शिक्षक भर्ती में भीलवाडा जिले
के काछोला निवासी मुकेश कुमार शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा का परीक्षा सेंटर
आया था। उस दाैरान मुकेश की जगह शिक्षक भर्ती परीक्षा उसका दोस्त उनियारा
पंचायत समिित क्षेत्र की नवाबगंज स्कूल का तत्कालीन शिक्षक रतनलाल पुत्र
नेहनूलाल गुर्जर ने परीक्षा दी थी। इसकी पुलिस ने जांच की तो मामला सही
पाया गया। इस पर मंगलवार को मुख्य आरोपित रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोतवाल मीणा ने बताया कि इससे पहल
2017 में अभ्यर्थी मुकश को गिरफ्तार किया जा चुका है।