अलवर. अलवर, दौसा व सवाईमाधोपुर जिलों की सेना भर्ती रैली 2 जनवरी से 12
जनवरी तक अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी। सेना भर्ती अधिकारी
कर्नल मोहनेश सिंह ने बताया कि सॉल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी,
टेक्निकल और ट्रेड्समेैन पदों पर भर्ती में अलवर, दौसा एवं सवाईमाधोपुर के
अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर से 28
नवम्बर तक भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के जरिए कर
सकते हैं।
उन्होंने बताया कि हवलदार सरवेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर में केवल
राजस्थान के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन पांच
अक्टूबर से तीन नवम्बर तक किए जा सकेंगे। इसी तरह जेसीओ धर्म शिक्षक के
लिए भी राजस्थान के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन
पांच अक्टूबर से तीन नवम्बर तक वेबसाइट के जरिए किए जा सकते हैं। वेबसाइट
पर रजिस्ट्रेशन एवं योग्यता संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है।
भरतपुर भर्ती की परीक्षा 28 को
भरतपुर सेना भर्ती रैली 2018 के फिट एवं रैफर फिट सोल्जर जीडी, क्लर्क,
एसकेटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन के शेष अभ्यर्थी जिनके कागजात पूण यप से सही
पाए गए हें उनको प्रवेश पत्र का वितरण 15 अक्टूबर को किया जाएगा। अभ्यर्थी
अपने साथ दिया हुआ टोकन लेकर कार्यालय में सुबह नौ बजे उपस्थित हों।
अकेले अलवर में हजारों युवा कर रहे तैयारी
सेना भर्ती की तैयारी में अकेले अलवर जिले से हजारों युवा तैयारी कर रहे
हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
जिसके लिए विशेषज्ञों से प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। मत्स्य सॉल्जर डिफेंस
एकेडमी के निदेशक ओमदेव का कहना है कि सेना में हर साल बड़ी संख्या में
अलवर के युवाओं का चयन होता है। केवल योग्यता के अलावा चयन का कोई दूसरा
आधार नहीं है। सेना की ओर से हर बार चेताया जाता है कि दलालों के झूठे झांस
में नहीं आना चाहिए। शारीरिक व लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का ही
चयन होता है।