नागौर | आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती, एसएससी की सलेक्शन
ग्रेड भर्ती की परीक्षा और आईबीएसपी की पीओ परीक्षा एक ही समयावधि पर
आयोजित हो रही हैं।
इससे बेरोजगार युवा असमंजस में हैं। आयोग ने वरिष्ठ
अध्यापक भर्ती की तिथि 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक घोषित की है। एसएससी ने
सलेक्शन ग्रेड भर्ती की तिथि 27 अक्टूबर से 3 नवंबर तक घोषित की है। वहीं,
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन मुंबई की प्रोबेशनरी ऑफिसर की
परीक्षा 13 अक्टूबर से 18 नवंबर तक होंगी। अभ्यर्थी सोहन ने बताया कि तीनों
परीक्षाएं एक साथ होने के कारण अब वो असमंजस में है कि कौनसी परीक्षा दें।
उन्होंने बताया कि तीनों परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों अभ्यर्थी एक
ही परीक्षा दे पाएंगे।