बारां| आरपीएससी की द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 28 अक्टूबर से 2
नवंबर तक प्रदेशभर में होगी। बुधवार को हाईकोर्ट में एक ही दिन में अलग-अलग
विषय की परीक्षा को लेकर लगाई गई रीट को न्यायालय ने खारिज कर दिया।
इसके
बाद आरपीएससी ने बुधवार रात को कार्यक्रम की घोषणा करते हुए परीक्षा की
तिथियां भी घोषित कर दी हैं। इसके लिए जिले में भी परीक्षा के आयाेजन को
लेकर शुक्रवार को मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर की
अध्यक्षता में होने वाली बैठक में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पुलिस व
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर
जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
वहीं परीक्षा को लेकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी मुख्यालय पर
ही रहने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि 28 अक्टूबर से ही दीपावली का
अवकाश शुरू होने से शिक्षक जिले से बाहर नहीं चले जाएं, इसके लिए शिक्षा
विभाग ने शिक्षकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया है, ताकि
परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगने पर सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।
ऐसे में पहले दिन 28 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा सुबह
10 से 12 बजे तक होगी। 29 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान व
दोपहर 3 से 5.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा होगी। 30 अक्टूबर को सुबह 9
से 11.30 बजे तक अंग्रेजी व दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक पंजाबी व सिंधी
भाषा विषय की परीक्षा होगी।