Important Posts

Advertisement

विधायक की शिफारिश भी नहीं आई काम... शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर विरोध जारी

जैसलमेर. जिले मुख्यालय स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो व्याख्याताओं के स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों का विरोध बुधवार को अवकाश के दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों ने स्कूल के ताला लगाकर जमकर विरोध किया।
इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, अशोक तंवर, सीआई देरावर सिंह सहित पुलिस बल तैनात रहा। विद्यार्थियों ने स्कूल की दीवार और गेट पर चढ़कर जमकर नारेबाजी भी की। हालांकि सरकार की ओर से विद्यालय में स्थानांतरित व्याख्याताओं के स्थान पर शिक्षक लगा दिए जाने के बावजूद विरोध के स्वर थम नहीं रहे।
विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सायं गड़ीसर चौराहा से कैंडल मार्च निकाला, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हनुमान चौराहा पहुंचा। कैंडल मार्च का नेतृत्व नगरपरिषद के पूर्व सभापित अशोक तंवर कर रहे थे। इसमें कुछ अभिभावक भी शामिल हुए। छात्र-छात्राएं हाथों में मोमबत्तियां थामकर नारेबाजी कर रही थी। हनुमान चौराहा पहुंचने के बाद गोपा राउमावि के स्थानांतरित शिक्षकों के तबादले निरस्त नहीं होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग के निदेशक ने गोपा राउमावि के भौतिक विज्ञान के व्याख्याता विक्रमसिंह जंगा और गणित के व्याख्याता सतीशचंद्र चतुर्वेदी का स्थानांतरण अलवर जिले में किया। इसके बाद से विद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थी भडक़ गए।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी की ओर से स्थानांतरण निरस्त करवाने की सिफारिश किए जाने के बावजूद अब तक तबादले निरस्त नहीं हुए और सरकार ने हटाए गए व्याख्याताओं के स्थान पर अन्य शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। व्याख्याताओं को हटाए जाने के पीछे ट्यूशन पढ़ाए जाने की शिकायत को कारण माना जा रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography