Important Posts

Advertisement

नादौती में स्थायीकरण नहीं किए जाने से शिक्षकों में रोष

नादौती| कस्बे के पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षक भर्ती 2013 के तहत 2015 में नियुक्त शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं किये जाने पर शिक्षकों ने रोष व्यक्त
किया। ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि करौली को छोड़कर सभी जिलों में शिक्षक भर्ती 2013 के तहत नियुक्त शिक्षकों का स्थायीकरण 6 माह पूर्व किया जा चुका है। शिक्षकों ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला करौली कार्यालय की उदासीनता के चलते स्थायीकरण में विलंबन हो रहा है। स्थायीकरण करवाने के लिए शिक्षकों ने रणनीति तैयार की। जयपुर में 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षकों के स्थायीकरण नहीं किये जाने के मुद्दे को उठाया जाएगा। शिक्षक दीपक शर्मा, विजेंद्रसिंह, मानसिंह, शीशराम, हुकम सिंह आदि ने भाग लिया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography