पीपलू | शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 की ओर से शिक्षक भर्ती 2012-13 के
10000 शिक्षकों को काल्पनिक वेतन लाभ व वरिष्ठता परिलाभ देने की मांग
मुख्यमंत्री से की है। उच्च न्यायालय जयपुर की ओर से 1 अप्रेल 2015 को
हेमलता श्रीमाली व अन्य के प्रकरण में काल्पनिक लाभ व वरिष्ठता देने का
निर्णय दिया गया था।
पंचायतीराज विभाग द्वारा 2015 में आगे अपील नहीं करने
तथा काल्पनिक परिलाभ देने का निर्णय कर लिया था। उन्होंने समान भर्ती, समान
लाभ की तर्ज पर शिक्षक भर्ती 2012 व 2013 के समान लाभ प्रदान कर काल्पनिक
स्थायीकरण करने, स्थानांनतरण में शिक्षकों को शामिल करने, वर्ष2015 से 2017
के बीच शिक्षकों के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने व नई पेंशन बंद कर पुरानी
पेंशन लागू करने की मांग की हैं।