सिटी रिपोर्टर | अजमेर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं का कोर्ट से पिंड
नहीं छूट रहा है। एक दिन पूर्व ही कोर्ट ने आरएएस 2013 के मामले को लेकर
आयोग पर 25 लाख रुपए जुर्माना किया है। अब एक और परीक्षा के मामले में आयोग
ने कोर्ट के आदेश की अनुपालना में अभ्यर्थियों के रिवाइज्ड अंक वेबसाइट पर
जारी किए हैं।
आयोग द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कवायद की गई है। आयोग द्वारा
स्कूल लेक्चरर स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2015 कुल 3098 पदों के लिए
आयोजित की गई। आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई 2016 में किया
गया था। आयोग ने जून 2017 में इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।
लेकिन मामला कोर्ट में था। हाईकोर्ट के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक
पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने 3 मई 2018 को एक आदेश पारित किया और इस
परीक्षा की उत्तर कुंजी की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया।
इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी तैयार कराई।
इसके आधार पर इस परीक्षा के 18 विषयों के परिणाम संशोधित कराए। ये सभी
परिणाम आयोग ने जारी किए।
परिणाम संशोधन जारी करने के दौरान ही आयोग सचिव पीसी बेरवाल ने बताया
कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 3 मई 2018 को पारित आदेश की अनुपालना में कोर्ट
द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई संशोधित
उत्तर कुंजी के आधार पर प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) माध्यमिक शिक्षा विभाग
प्रतियोगी परीक्षा-2015 पूर्व परिणाम के अतिक्रमण में नवीनतम परिणाम जारी
किए गए।
स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2015
अब रिवाइज्ड मार्क्स
आयोग ने अब इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के विषयवार रिवाइज्ड मार्क्स
जारी किए हैं। आयोग की वेबसाइट पर स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा स्कूल
शिक्षा 2015 के नाम से ये रिवाइज्ड मार्क्स उपलब्ध हैं। आयोग ने अर्थ
शास्त्र, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, अंग्रेजी,
फिलोसॉफी, राजस्थानी, ड्राइंग, सिंधी, समाज शास्त्र, रसायन, कॉमर्स,
संस्कृत, भूगोल, हिंदी, इतिहास और राजनीति विज्ञान के रिवाइज्ड मार्क्स
अपलोड किए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट के लिंक पर अपना रोल नंबर व जन्म तिथि
अपलोड कर रिवाइज्ड मार्क्स जान सकेंगे।