बीकानेर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 के रीसफल परिणाम में चयनित 33
अभ्यर्थियों की पोस्टिंग के लिए शुक्रवार को डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में
काउंसलिंग की गई। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर ने बताया कि काउंसलिंग में 32
अभ्यर्थी पहुंचे। उन्हें वरीयता से स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए गए।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद की स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद
इन्हें पदस्थापन दिया जाएगा।