अजमेर| रेम्बल रोड अजमेर स्थित कृष्णा एकेडमी संस्थान से शिक्षक भर्ती
परीक्षा रीट लेवल 2 में 45 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। निदेशक
ललित मेवाड़ा ने बताया कि यह उपलब्धि एक नवीन कीर्तिमान है। ज्ञात है कि
संस्था के मुकेश बिंदा राधे प्रजापति अनीशा चौधरी सुनीता रावत पुष्पा जी
पूजा टिलवानी ईश्वर वैष्णव मनीला गोस्वामी सजल वैष्णव नीता चौहान सरिता
मीणा पूजा साहू आदि अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। विद्यार्थियों ने सफलता का
श्रेय कृष्णा एकेडमी टीम को दिया है।