जोधपुर| तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी
भर्ती 2018 लेवल द्वितीय विषयवार सामान्य शिक्षक व विशेष शिक्षक के नव
चयनित अभ्यर्थियों की श्रेणीवार कटऑफ एवं दस्तावेज का सत्यापन शनिवार को
ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र मंडोर में शुरू होगा।
लेवल द्वितीय में 691
पदों के नव चयनित शिक्षकों का 8 सितंबर को अंग्रेजी, 9 सितंबर को हिंदी,
संस्कृत, विज्ञान, गणित, विशेष शिक्षकों के दस्तावेज का सत्यापन किया
जाएगा। जिला परिषद के सीईओ अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि तृतीय श्रेणी नव
चयनित शिक्षकों को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक दस्तावेज जाति
प्रमाण पत्र, आरटेट, रीट, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, संतान संबंधी सहित
अन्य दस्तावेज लाने होंगे, जिनका सत्यापन किया जाएगा।