भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षक भर्ती 2016 रीट
लेवल 2 अंग्रेजी, गणित, विज्ञान संशोधन के बाद टीएसपी क्षेत्र के नवचयनित
अभ्यर्थियों व जिले से कार्यमुक्त होकर आए शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन
के लिए काउंसलिंग कैंप डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में अायोजित किया गया।
इसमें 37 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उन्हें पदस्थापन दिया गया। इसमें 20
अभ्यर्थी गणित विज्ञान के तो 17 अभ्यर्थी अंग्रेजी लेवल 2 के शामिल रहे।
आरटीई प्रभारी प्रदीप पाटीदार ने बताया कि पूर्व में हुई काउंसलिंग में 33
अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। ऐसे में रिशफल के माध्यम से जिन्हें बांसवाड़ा
जिला आवंटित हुआ था उन्हें वरियता देते हुए नियुक्ति दी गई है। 4 अन्य
अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया, जो दस्तावेज सत्यापन में पात्र हो गए
थे। इन्हें पहले अन्य जिलों में नियुक्ति मिल चुकी थी, लेकिन रिशफल से
उन्हें प्राथमिकता वाले जिले में नियुक्ति दी गई है। इस दौरान डीईओ
प्रारंभिक बंशीलाल रोत, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी खुशपाल शाह, दिग्पालसिंह,
महेंद्र खत्री, रामलाल यादव आदि मौजूद थे।
शिक्षक भर्ती लेवल 2 में अंग्रेजी के दस्तावेज सत्यापन के दूसरे दिन अभ्यर्थी गैर हाजिर
डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में काउंसिलंग के दौरान मौजूद शिक्षाविद्।
दस्तावेज सत्यापन में 3 अभ्यर्थी रहे नदारद
इधर, दूसरी ओर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 2 की कट ऑफ आने के
बाद दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू हो चुका है। मंगलवार को दूसरे दिन भी
अंग्रेजी के अभ्यर्थियों की दस्तावेज प्रक्रिया जारी रही। मंगलवार को मेरिट
क्रमांक 201 से 400 तक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 197
अभ्यर्थी मौजूद रहे और 3 अनुपस्थित रहे। अब बुधवार से गणित विज्ञान के
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन किए जाएंगे। इसमें पहले दिन 1 से 185
वरियता क्रमांक के अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।