Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम शुरू, पहले दिन 171 की जांच, आज भी होगी

श्रीगंगानगर। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती-2018 लेवल टू में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम सोमवार से श्रीगुरुनानक गर्ल्स स्कूल में शुरू हुआ। पहले दिन अंग्रेजी विषय के 171 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन करवाने के लिए पहुंचे तथा नौ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
दस्तावेज सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नौ टीमें लगाई गई हैं, जिसमें शिक्षा विभाग ने प्रिंसीपल स्तर के दो-दो अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

अंग्रेजी विषय के ही 187 अभ्यर्थियों को मंगलवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में जिले में 751 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है। जिला परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार विषयवार अभ्यर्थियों को अलग-अलग तारीख पर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है। दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को जिले के स्कूलों में रिक्त पदों पर नियुक्ति काउंसलिंग के माध्यम से दी जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography