सीकर | राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतीय आह्वान पर राज्य भर से
शिक्षक एनपीएस को वापस लेने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित 11
सूत्री मांग पत्र को लेकर 17 सितंबर को बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय का
घेराव करेंगे। सीकर जिले से 800 शिक्षक घेराव में भाग लेंगे।