राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के आह्वान पर बीकानेर पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में कई बार शिक्षा विभाग के जरिए राज्य सरकार को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन मांगों का निस्तारण नहीं हुआ।
मजबूरन संगठन के बैनर तले 23 सितंबर तक अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक परमेश्वरलाल को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। यदि इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो 24 सितंबर से अनशन शुरू करेंगे। उधर, धरने को शिक्षक संघ प्रगतिशील और संयुक्त कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया। धरने को शिक्षक संघ प्रगतिशील के गुरुचरण मान, यतीश वर्मा, महासंघ के जयकिशन पारीक, रेस्टा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष बजरंग लोयल, जिलामंत्री शिवकरणसिंह राठौड़ आदि ने संबोधित किया।
शिक्षक संघ प्रगतिशील व संयुक्त महासंघ ने दिया समर्थन
ये है डिमांड
उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य हिंदी-अंग्रेजी विषय व्याख्याता के पद सृजित करना
स्कूल एकीकरण नियमों में स्टाफिंग पैटर्न की द्विवार्षिक समीक्षा कर नामांकन के मुताबिक पदों में वृद्धि करना
एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए
सीधी भर्ती में अंतर मंडल स्थानांनतरण होने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं किया जाए
आदर्श विद्यालयों में 10वीं कक्षा में 60 से अधिक नामांकन होने पर कला के साथ विज्ञान संकाय भी अनिवार्य रूप से खोला जाए।