अजमेर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बीएड कॉलेज में रिक्त सीट पर दाखिलों के लिए तृतीय विशेष काउंसलिंग हुई। अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि रिक्त सीट पर प्रवेश देने की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय विशेष काउंसलिंग की इजाजत दी है। इसके तहत अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन और बीएड कॉलेज के विकल्प भरे थे। मंगलवार को प्रवेश शुल्क के अलावा आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि रखी गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग नहीं की, उन्हें कोई अवसर नहीं मिलेगा।