उदयपुर| शिक्षक भर्ती 2013 में वेटिंग में चल रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों ने
मंगलवार को जिला परिषद के सीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द
नियुक्ति दिलाने की मांग की है। अभ्यर्थी खूबीलाल पूर्बिया ने बताया कि
वेटिंग में चल रहे बेरोजगारों का बुरा हाल है। सरकार से भी ठोस आश्वासन
नहीं मिल रहा।