जयपुर | जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में
मंगलवार को राजस्थान मंत्र प्रतिष्ठान के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.
नारायण होसमने को कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया।
इसके बाद एसोसिएट
प्रोफेसर डॉ.राजधर मिश्र ने प्रतिष्ठान के एक कार्यक्रम का संयोजक पद नहीं
संभालने के लिए कुलपति प्रो. आर के कोठारी को पत्र लिख दिया। शिक्षक संघ के
अध्यक्ष डॉ. माताप्रसाद शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय में सीनियर
प्रोफेसर्स की अनदेखी कर असिस्टेंट प्रोफेसर को मंत्र प्रतिष्ठान का निदेशक
बनाना ठीक नहीं है। यह गलत परंपरा है। शिक्षक कुलपति से मिलकर बात करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान मंत्र प्रतिष्ठान मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
है। जिसमें वैदिक मंत्रों पर वैज्ञानिक रिसर्च काम होना है। प्रतिष्ठान की
बिल्डिंग के लिए सरकार ने संस्कृत विश्वविद्यालय को 2015 में विशेष बजट
आवंटित किया। विश्वविद्यालय ने दिसंबर, 2017 में मंत्र प्रतिष्ठान के 5
शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया लेकिन भर्ती में गड़बड़ी
की आशंका पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने इसी साल की जनवरी में भर्ती
प्रक्रिया पर रोक लगाई थी।