अजमेर|शिविरा पंचांग सभी शिक्षकों को निशुल्क सुलभ उपलब्ध हो, इस दृष्टि से
छपवाकर सभी शिक्षकों में निशुल्क वितरण करने का निर्णय किया था। राजस्थान
शिक्षक संघ राधाकृष्णन तथा राधाकृष्णन शिक्षिका सेना ने भामाशाह के सहयोग
से शिविरा पंचांग छपवा कर निशुल्क शिक्षकों में वितरण किया जाएगा।
शिक्षा
राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने निवास पर पंचांग का विमोचन किया। इस
अवसर पर विजय सोनी, सुनीता भाटी, महेंद्र बुंदेल, महेंद्र सहवाल, गंगेश
कुमार, संजीव जायसवाल, कुलदीप र|ू, मुकेश मिश्रा, दिनेश दत्त, भारत
सवासिया, विजय खेतावत, मुकेश भाटी उपस्थित रहे।