छोटी सरवा| उपखंड कुशलगढ़ के घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौखवाड़ा के
सीनियर स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरों की भारी कमी है। साथ ही
पढ़ाने वाले शिक्षकों के पद भी रिक्त हैं। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीण, सरपंच
और अभिभावकों ने सोमवार स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर शिक्षा विभाग के
खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
स्कूल के आगे बाजना मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सरपंच झमकुदेवी, पूर्व
सरपंच कमजीभाई, बहादुर निनामा, तोलु निनामा, मानजीभाई, विदेश डामोर समेत
ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा 1 से 12वीं तक 402 विद्यार्थी है। इनके बैठने
के लिए महज 6 कमरे है, वो भी जर्जर है। साथ ही शिक्षकों के स्वीकृत 22 में
से 17 पद रिक्त हैं। ऐसे में बच्चों का शैक्षिक भविष्य खतरे में हैं।
ग्रामीणों ने 1 अगस्त को उपखंड प्रशासन समेत संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर को
अवगत कराकर शिक्षकों के पद भरकर राहत देने की मांग की थी, लेकिन 10 दिन बाद
भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को स्कूल गेट पर ताले जड़कर सड़क पर
दो घंटे प्रदर्शन किया। पूर्व सरपंच कमजीभाई ने बताया कि सरकार ने हर
पंचायत मुख्यालय पर सीनियर स्कूल क्रमोन्नत तो कर दिए, लेकिन भौतिक और
शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई। जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए
भौतिक संसाधन और शिक्षकों की भारी कमी के कारण भविष्य बिगड़ रहा है। सोमवार
को विरोध प्रदर्शन करने के बाद डीईओ ने 16 अगस्त तक चार अध्यापकों को
लगाने का भरोसा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।