सिटी रिपोर्टर| उदयपुर
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आंदोलन
के तहत उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान
के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों ने मांगों को लेकर धरना दिया। धरने के
बाद सात सूत्रीय मांगों पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
गया।
शेरसिंह चौहान ने बताया कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए
एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्कूलों में समय बढ़ोत्तरी को
वापस लेने, प्रारंभिक शिक्षा में 70,000 रिक्त पदों को नई शिक्षक भर्ती से
भरने, प्रबोधकों का पदनाम सामान्य शिक्षक करने तथा पदोन्नत करने और
प्रशिक्षित शिक्षा कर्मी व पेरा टीचर को योग्यतानुसार स्थायी करने आदि की
मांग की गई। इसके अलावा टीएसपी व डार्क जोन में वर्षाें से कार्यरत
शिक्षकों के स्थानान्तरण सामान्य क्षेत्र में करने की भी मांग की गई।
प्रदर्शन में सतीश जैन, योगेन्द्र सिंह भाटी, चन्द्रशेखर परमार, मनोज मोची,
तुलसीराम सुथार, शिव प्रताप सिंह राणावत, गजेन्द्र शर्मा, कमलेश शर्मा,
ललित पालीवाल, रईस खान आदि शामिल थे।