जोधपुर| शिक्षा विभाग में नवाचारों का प्रयोग करते हुए सरकार ने बड़ा बदलाव
किया है। ब्लॉक स्तर पर बीईईओ की जगह पर डीईओ लगाने के लिए
प्रधानाचार्याें की अस्थाई पात्रता सूची जारी कर दी गई है।
संभवत अगस्त के
अंतिम सप्ताह तक बीईईआे की जगह पर डीईओ को लगा दिया जाएगा। जिले में अब 23
डीईओ रैंक के अधिकारी बैठेंगे। इसके साथ ही दो डीईओ रैंक के अधिकारी
मुख्यालय पर बैठेंगे। संभाग स्तर पर उप निदेशक की जगह पर संयुक्त निदेशक के
पदों का सृजन किया गया है। वहीं रमसा एवं सर्व शिक्षा अभियान को एक कर
दिया गया है। यहां पर भी समग्र शिक्षा अभियान समसा में एडीसीपी बैठेंगे।
जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक
समसा पद नाम रहेगा। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं
प्रारंभिक भी अलग-अलग बैठेंगे। ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
एवं पदेन बीआरसीएफ पद नाम किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक
धर्मेंद्र कुमार जोशी ने बताया, कि डीईओ की अस्थाई पात्रता सूची जारी कर दी
गई है।