अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016
में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा नहीं भेजने से खफा अभ्यर्थियों
ने बुधवार को अनूठा प्रदर्शन किया।
आयोग के पास धरना स्थल पर
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो रख कर पूजा पाठ की और
शीघ्र नियुक्ति अनुशंसा भेजने के लिए आयोग को सद्बुद्धि की प्रार्थना की।
आयोग के पास स्थित काली मंदिर के पास ये अभ्यर्थी 25 जुलाई से धरना दे
रहे हैं । आज इन अभ्यर्थियों ने प्रदर्शनी स्थल पर सीएम राजे की बड़ी फोटो
लगाई उस पर तिलक किया और पूजा पाठ के बाद प्रार्थना की।