शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने अभी तक बीएड सैकंड ईयर का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं
किया है। अभ्यर्थियों ने सोमवार को यूनिवर्सिटी को ज्ञापन देकर जल्द
रिजल्ट जारी करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रेड थर्ड शिक्षक
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं
होने की वजह से वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
रीट सैकंड लेवल का रिजल्ट आने
के बाद 28 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों का
कहना है कि एमएलएसयू उदयपुर व ब्रज यूनिवर्सिटी भरतपुर ने रिजल्ट जारी कर
दिया है, लेकिन शेखावाटी विवि ने अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है। इधर,
एग्जाम कंट्रोलर मुनेश कुमार का कहना है कि परीक्षा कुछ दिनों पहले ही हुई
है। 15 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट 20 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। ज्ञापन
देने वालों में ओमप्रकाश, प्रशांत शर्मा, विकास, दिनेश, अमित, मनीष भूखर,
चंद्रसिंह, अजय सेहरा व प्रशांत बावलिया मौजूद थे।
प्रवेश परीक्षा देने वाले प्रत्येक विद्यार्थी होंगे शामिल : प्रो.
सारस्वत ने बताया कि विशेष तृतीय काउंसलिंग मे ऐसे सभी अभ्यर्थियों को
शामिल किया जाएगा, जिन्होंने इस इस वर्ष प्रवेश परीक्षा दी थी लेकिन अभी तक
किसी भी प्रवेश नहीं लिया। ऐसे अभ्यर्थी जो पात्रता परीक्षा का परिणाम
नहीं आने के कारण प्रवेश लेने से वंचित रह गये थे अथवा किसी भी कारण से
पूर्व की काउंसलिंग में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाए थे, ऐसे
अभ्यर्थियों को भी इस काउंसलिंग मे अवसर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को कोई
परेशानी है तो हेल्पलाइन नंबर 9887358131 पर संपर्क कर सकते हैं।
विवि का जवाब-रिजल्ट 20 तक कर देंगे जारी, शिक्षक भर्ती में 28 हजार पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
पीटीईटी की तीसरी काउंसलिंग के जरिए भरी जाएंगी 20 हजार सीटें
बीएड, बीएससी बीएड आैर बीए बीएड में प्रवेश के लिए तीसरी
काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो गई। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों मे 20
हजार से अधिक सीटें रिक्त रहने के कारण उच्च न्यायालय ने तृतीय काउंसलिंग
के आदेश दिए थे। पीटीईटी समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि राजस्थान
उच्च न्यायालय ने 3 अगस्त को आदेश पारित कर तीसरी काउंसलिंग कराने के लिए
कहा था। अभ्यर्थी 5000 रुपए जमा करवाकर 8 अगस्त तक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
करवा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में 5000 रुपए जमा करवा कर
रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है, वे 9 अगस्त काे शाम 5 बजे तक कॉलेजों के
विकल्प ऑनलाइन भर सकते हैं। अभ्यर्थियोंं को कॉलेज आवंटन की सूचना 10 अगस्त
को वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। अभ्यर्थी 10 अगस्त से 14 अगस्त को
शाम 4 बजे तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाकर 14 अगस्त तक कॉलेज में
रिपोर्टिंग कर सकेंगे।