जैसलमेर| तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2008, 2012 और 2013 में न्यायालय के
आदेश से नियुक्त शिक्षकों का अभी तक वेतन स्थरीकरण नहीं हुआ है।
राजस्थान
वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के पदाधिकारियों ने 26 जून को अतिरिक्त निदेशक
प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन देकर वंचित शिक्षकों का वेतन स्थरीकरण करने की
मांग रखी थी, मगर फिलहाल इस प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ है। प्रदेश उप
सभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने इससे शिक्षकों में नाराजगी है।