Important Posts

Advertisement

मॉडल स्कूल के शिक्षकों की मूल विभाग में वापस भेजने की मांग

राजस्थान में संचालित राजकीय 134 मॉडल स्कूलों में शैक्षिक व अन्य गतिविधियों में टॉप 3 में शामिल डीडवाना मॉडल स्कूल मैं कार्यरत शिक्षकों व स्टाफ ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्त स्टाफ को मूल विभाग में वापस भेजे जाने की मांग की है ।
तकरीबन 20 शिक्षकों व कार्मिकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप संस्था प्रधान मनोज मीणा की अगुवाई में शिक्षण कार्य करवा कर विद्यालय में पढ़ने वाले बालकों के भविष्य को तराशने का काम किया जा रहा है। 11 अगस्त को हुई घटना में शामिल शारीरिक शिक्षक को प्रधानाचार्य द्वारा उच्चाधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया था। मगर उसके बावजूद प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने समस्त स्टाफ को उनके मूल विभाग में वापस भेजने की मांग की है।

कांवड़ियों ने किया शिवजी का अभिषेक

चांदराना| कस्बे की मालियों की ढाणी में झाझीरामपुरा से पवित्र जल लेकर लौटे कांवडियों ने शिव मंदिर में िशवजी का जलािभषेक किया। बडा महादेव मंदिर से कांवडिए गाजेबाजे से कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर शिव मंदिर में पहुंचे। इस अवसर पर जगदीश सैनी, सोनू सैनी, मुरारी, हनुमान, कालूराम, अर्पित, प्रहलाद, कमलेश, नितेश आिद मौजूद थे। बापी से डिग्गी कल्याणजी महाराज की पदयात्रा मंगलवार सुबह गाजेबाजे के साथ रवाना हुई। ठाकुरजी के मंिदर पर गणमान्य लोगों ने झंडा पूजन किया। पूजन के पदयात्रा गाजेबाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। जगह जगह लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography