शिक्षक दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर एवं आरएसवी ग्रुप की ओर से संयुक्त
तत्वाधान में गुरु-शिक्षक सम्मान होगा। सम्मान कार्यक्रम में शहर के
श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने
वाले शिक्षण संस्थाओं के संचालक गुरुजनों का भी सम्मान होगा। कार्यक्रम का
मुख्य आकर्षण वयोवृद्ध गुरुजनों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड रहेगा।
आरएसवी ग्रुप के निदेशक सुभाष स्वामी ने बताया कि शिक्षक वह दीपक है, जो
स्वयं जलकर औरों को प्रकाश देते हैं। ऐसे ही शिक्षकों को एक मंच पर लाकर
उन्हें सम्मानित करने का निर्णय भास्कर परिवार एवं आरएसवी ग्रुप ने लिया
है। सम्मानित होने के लिए शिक्षकों का चयन आवेदन के माध्यम से कमेटी करेगी।
सम्मान समारोह के लिए वेन्यू पार्टनर पाणिग्रहण मैरिज पैलेस है।
शिक्षक 30 तक कर सकते हैं आवेदन
कार्यक्रम में सम्मानित होने के लिए शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। परिचय
और अनुभव के साथ आवेदन पत्र 30 अगस्त तक दैनिक भास्कर कार्यालय, कीर्ति
स्तंभ पर जमा करवा सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए
9116336313, 9672912964, 9660014166, 9911110168 पर संपर्क करें।